डिजिटल डेस्क ( नई दिल्ली )
सम्पादन :- अश्वनी चौहान
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है | चुनाव आयोग ने कहा है की बिहार की अगली विधानसभा के लिये चुनाव अक्टूबर- नवंबर के बीच बड़े त्योहारों जैसे की दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रख कर दो से तीन चरणों में सम्पन करवाए जा सकते हैं , इसके लिये ECI घर घर जा कर मतदाता सूची सत्यापित करने में लगा हुआ है |
यह कदम मतदाता सूची से संभावित त्रुटियों और असगंतियों को दूर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है | साथ ही डुप्लीकेट EPIC नंबर हटाने , मृतकों के नाम हटाने और बूथ लेवल सुधार जैसी तैयारियां भी के जा रहे है ताकि चुनाव निष्पक्ष और शान्ति प्रिय तरीके से सम्पूर्ण हो पाए |

जहाँ एक ओर बिहार चुनाव को लेकर रोज नई नई चटपटी ख़बरों से लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है वहीँ इन्ही सब के बीच कई महत्वपूर्ण ख़बरें जिनका लोगों से सीधा सरोकार होता है वह ख़बरें लोगों के बीच तक पहुँच ही नहीं पाती है | आइए ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण ख़बरों के बारे में जानते हैं जिनका जानना आपके लिये राजनैतिक तौर पर और पर्सनल तौर पर जरूरी है |
. 6.44 करोड़ बच्चों के लिये डेवर्मिंग अभियान 16 सितम्बर से
एक बेहद महत्वपूर्ण लेकिन कम चर्चित खबर यह है की बिहार सरकार 16 सितम्बर 2025 से पूरे राज्य में 6.44 करोड़ बच्चों को कीड़े मारने के दवाई (deworming) उपलब्ध करवाएगी | हालाँकि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है और बाल स्वास्थ्य और पोषण को सुधारने के दिशा में एक बड़ा कदम है लेकिन चुनाव की ख़बरों के बीच यह मह्त्वपूर्ण खबर उतनी सुर्खियां नहीं बटोर पाई जिसकी यह हकदार है |
. ग्रामीण बिहार में 704 नए पुलों का निर्माण
ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी सुधारने की दृष्टि से सरकार ने 704 नए पुलों ( उनके एप्रोच पथ सहित ) का निर्माण शुरू करने की घोषणा की है | यह काम 10 सितम्बर से शुरू होगा , और देरी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा| इससे ग्रामीण इलाकों के विकास में तेजी आएगी |
. प्रेरणा : तीन बिहार आधारित शिक्षकों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मान
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने 5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस की मौके पर शिक्षण में नवाचार के लिये तीन बिहार के शिक्षकों को सम्मानित किया है | इनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुहागी ( किशनगंज ) से निधि कुमारी , सैनिक स्कूल नालंदा से प्रमोद कुमार और ललित नारायण लक्ष्मी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल से दिलीप कुमार को सम्मानित किया गया |
सम्मान पाने वाले सभी शिक्षकों को एक सर्टिफिकेटएक सिल्वर मैडल और 50,000 रुपये नकद राशि के रूप में दिया गया |
. पुनपुन ( पटना ) में 574 करोड़ के खेल स्टेडियम , विज्ञान और न्यायिक अकेडमी को मंजूरी
बिहार कैबिनेट ने पुनपुन (पटना) में 100 एकड़ जमीन पर विशवस्तरीय खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु 574 करोड़ की मंजूरी दी है | साथ ही राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रखरखाब का BCA को आबंटित किया गया | पटना के APJ अब्दुल कलम विज्ञान सिटी में ” सस्टेनेबल प्लेनेट “, एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस तथा बॉडी एंड माइंड गैलरी के लिये 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं | कृषि विभाग की 38.77 एकड़ जमीन को न्यायिक अकादमी निर्माण के लिये आबंटित करने और 20.5 किलोमीटर की JP गंगा पथ परियोजना के लिये भी 4,119 करोड़ का बजट मंजूर हुआ है |
. 20,000 करोड़ में महिलाओं के स्वरोजगार , मेडिकल कॉलेज और नौकरी योजनाओं को मंजूरी
बिहार कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी दी – जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10,000 से 2 लाख तक की बितीय सहायता प्रदान की जाएगी | साथ ही 7 नये मेडिकल कॉलेज , स्वस्थ्य और शिक्षा सेक्टर में हजारों नौकरियों की योजना भी शामिल हैं |
ये खबरें न सिर्फ विकास का ठोस संकेत देती हैं बल्कि यह भी स्पष्ट करती हैं की बिहार में चुनावी राजनीति के अतिरिक्त भी अनेक महत्वपूर्ण पहलें जोर पकड़ रही हैं | इन योजनाओं का साकार होना आने वाली पढियों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा |