samachaartime.com

क्या सच में सही होगी जापानी बाबा वैंगा की जापान के लिये जुलाई 2025 की भविष्यवाणी ?

डिजिटल डेस्क ( नई दिल्ली ):-

रियो तत्सुकी जिन्हें लोग जापानी बाबा वैंगा के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने अपनी किताब ” The Future I Saw ” में जापान के लिये जुलाई 2025 को लेकर एक बेहद ही खतरनाक भविष्यवाणी की है| उनकी इस भविष्यवाणी को लोग बहुत हद तक सीरियस ले रहे हैं , और इसके पीछे उनके पास कई ठोस वजह भी हैं |

पहली बार 1999 में प्रकाशित हुई किताब ” The Future I Saw”  ने सब लोगों का ध्यान अपनी ओर तब आकर्षित किया जब साल 2011 में  मार्च के महीने में जापान में भूकंप के बाद सुनामी आई| रियो तत्सुकी ने 1999 में प्रकाशित अपनी किताब में इसका जिक्र पहले ही कर दिया था |

रियो तत्सुकी के भविष्यवाणी मात्र संयोग या फिर कुछ और :-

रियो तत्सुकी ने न सिर्फ जापान के लिये मार्च 2011 में भूकंप के साथ साथ सुनामी की भविष्यवाणी की थी  जो की सच साबित हुई बल्कि इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर भी भविष्यवाणी की थी जो की सच साबित हुई | रिओ तत्सुकी साल 1975 में माँगा आर्टिस्ट थी लेकिन उन्हें ख्याति अपनी भविष्य देख पानी के शक्ति के वजह से मिली |

1980 से उन्होंने दुनियभर में होने वाली घटनाओं को लेकर जो सपने देखे उन्होंने उन सब सपनो को अपनी एक ड्रीम डायरी में लिखना शुरू कर दिया ओर 1999 में एक माँगा किताब छपवाई जिसका नाम ” The Future I Saw ” रखा |

रियो तत्सुकी की अभी तक की सच हुई भविष्यवाणियां :-

. साल 1995 में आये hanshin-Awaji भूकंप की भविष्यवाणी , जापान के कोब शहर में 17 जनवरी 1995 को वहां के लोकल टाइम के अनुसार सुबह 5:46 पर 7.2 रिक्टर स्केल का भूकंप आया , 1923 के बाद जापान में यह पहला मौका था जब इतना बड़ा भूकंप आया और इसमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार कम से कम 6000 लोगों की  जान गई थी |

. 31 अगस्त 1992 को अपनी ड्रीम डायरी में रियो तत्सुकी ने प्रिंसेस डायना की कार दुर्घटना में मौत की बारे में लिखा , और इसे संयोग कहिये या फिर कुछ और इसके ठीक 5 साल बाद 31 अगस्त 1997 को प्रिंसेस डायना की कार दुर्घटना में मौत हुई |

. साल 2020 में भी दुनिया भर में वायरस फैलने को लेकर भी रियो तत्सुकी ने भविष्यवाणी की जो किस सच साबित हुई , हालाँकि इसमें डरने वाली बात ये है की उन्होंने आगे लिखा की कम होने के 10 साल बाद ये वायरस फिर से लौटेगा |

. साल 1991 में गायक फ्रेडी  मरकरी जो की क्वीन बैंड के लीड सिंगर थे उनकी मौत के भविष्यवाणी भी रियो तत्सुकी ने पहले ही कर दी थी जो की सच साबित हुई |

 जुलाई 2025 के दिन जापान के लिये सुनामी के भविष्यवाणी :-

रियो तत्सुकी ने अपनी किताब ” The Future I Saw ” में  जुलाई  2025 में  जापान में भयंकर सुनामी के चेतावनी दी है| इस सुनामी के बारे में बताते हुए वे लिखती हैं की प्रशांत महासागर उफनता हुआ दक्षिण जापान की तरफ आगे बढ़ रहा है और इसका असर जापान में 2011 में आई हुई सुनामी से भी 3 गुना ज्यादा बड़ा होगा |

इस सुनामी का कोई वैज्ञानिक सबूत :-

हालाँकि वैज्ञानिकों की पास इस सुपर सुनामी का कोई ठोस वैज्ञानिक डाटा तो नहीं है जो रियो तत्सुकी की इस भविष्यवाणी का सपोर्ट करे, लेकिन अभी पिछले कुछ महीनों में थाईलैंड और मलेशिया में आये भयंकर भूकंप सब के दिलों में संदेह पैदा जरूर करते हैं |

जापान रिंग ऑफ़ फायर का हिस्सा है जहाँ भूकंप और सुनामी की संभावना हमेशा ही बनी रहती है | इनमे सबसे चिंताजनक ननकई ट्रफ है जो जापान की दक्षिण तट से दूर एक अशांत क्षेत्र है और वैज्ञानिकों का मानना है की अगर यहाँ भूकंप आता है तो यह 30 मीटर से ऊँची सुनामी ला सकता है जो की रियो तत्सुकी की भविष्यवाणी से बिलकुल मैच करता है |

भविष्यवाणी की वजह से फाइनेंसियल लॉस:-

जापान जाने वाले कई लोगों ने इसी डर की वजह से फ्लाइट टिकट्स कैंसिल करवा दी है और इसके साथ साथ होटल बुकिंग्स पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है | लोग तरह तरह की अटकलों की बीच अपनों की खैरियत की दुआ मांग रहे हैं |

इसके साथ साथ पिछले एक महीनें में जापान में लगातार 1600 से अधिक बार छोटे छोटे भूकंप आ चुके हैं जो की जमीन के नीचे किसी बड़ी हलचल के और इशारा कर रहे हैं| रियो तत्सुकी के भविष्यवाणी सच साबित होगी या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन अगर  जापान की अभी की वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो  जापान के लिये ये ठीक स्थिति नहीं है|

 

 

 

Exit mobile version