samachaartime.com

मणिमहेश यात्रा 2025

मणिमहेश यात्रा , चम्बा ( हिमाचल प्रदेश ) :-

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत स्थानों में से एक चम्बा न सिर्फ अपनी खूबसूरत वादिओं के लिये विख्यात है, बल्कि  धार्मिक स्थानों के लिये भी प्रसिद्ध है | हर साल देश विदेश से लाखों  लोग न सिर्फ चम्बा घूमने आते हैं, इसके साथ बहुत से लोग अपनी धार्मिक आस्थाओं को पूरा करने के लिये चम्बा का रुख करते हैं | मणिमहेश झील ( भगवान् शिव का निवास ) , छात्रादि मंदिर  ( काली माता को समर्पित ), हरी राय मंदिर ( भगवान् विष्णु को समर्पित ), चौरासी टेम्पल( कुरुक्षेत्र से आए हुए 84 योगिओं को समर्पित ) , ऐसे बहुत से धार्मिक स्थल चम्बा में हैं |

आइये जानते हैं इन धार्मिक स्थानों तक आप कब जा सकते हैं , क्यूंकि इनमे से कई धार्मिक स्थान साल में केवल कुछ महीनों के लिये ही खुलते हैं |

1. मणिमहेश यात्रा :- समुद्र तल से 5,653 मीटर ( 18,547 foot ) की ऊंचाई पर स्थित  मणिमहेश झील जिसे  शास्त्रों में भगवान् शिव का घर भी कहा गया है , यह यात्रा साल में अगस्त और सितम्बर की महीनो में कुछ दिनों की लिये ही खुलती है, साल 2025 में भी इस यात्रा का शुभारम्भ 15 अगस्त ( जन्माष्टमी  ) शुरू होने की संभावना है |   अगर मौसम का साथ रहा और रास्ते समय पर खुल गए तो यह यात्रा 15 अगस्त से शुरू होकर 8 सितम्बर तक चलेगी| इस     यात्रा का पूरा विवरण नीचे दिया गया है |

यात्रा का शुभारम्भ :- 15 अगस्त 2025 ( जन्माष्टमी )

यात्रा का समापन  :- 8 सितम्बर ( राधा – ashtmi )

छोटा  स्नान :- 30 अगस्त 2025

बड़ा स्नान :- 7 सितम्बर 2025

हेलीकाप्टर सर्विस :- इस यात्रा की लिये हेलीकाप्टर सर्विस 3 सितम्बर तक जारी रहेगी, हालांकि हेलीकाप्टर सर्विस मौसम की ऊपर निर्भर करेगी | इस यात्रा को अपने और अपने परिवार की लिये आरामदायक बनाने की लिये आप SU-YATRA और EPIC-YATRA नाम की कंपनी की सर्विसेज को भी चेक कर सकते हैं, ये आपके लिये वहां रहने , खाने -पीने और हेलीकाप्टर servies का प्रवन्ध भी करवा देते हैं , इनके अलावा अगर आप अपने आप भी हेलीकाप्टर की टिकट book करना चाहते हैं तो आप Himalyan heli की सर्विसेज की ऑप्शन को भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं| इन हेलीकाप्टर सर्विसेज में टिकट की कीमत 3700 रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर 7500 रुपये प्रति व्यक्ति तक जा सकती हैं |  यात्रा के दौरान यात्रिओं के लिये कुछ जरूरी do’s एंड don’t जो की काफी महत्वपूर्ण हैं |

. रजिस्ट्रेशन :- मणिमहेश यात्रा से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सबसे जरूरी काम होता है , यह आपके सुरक्षा के लिये भी जरूरी होता है , ताकि किसी भी आपातकाल  की स्थिति में मदद सही समय पर , सही तरीके से पहुँच सके| मणिमहेश यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं | ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये आपको भरमौर में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाना होगा , जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप hpchamba.nic.in पर जा कर कर सकते हैं |

. फिटनेस :- यात्रा  से पहले सभी यात्रिओं को अपनी फिटनेस पर काम करने के सलाह दे जाते है , jese की सुबह सुबह 4 से 5 किलोमीटर तल पैदल चलना , योग करना इत्यादि |

. जरूरी सामान :- यात्रा के लिये जरूरी कपड़े पेंट शर्ट, ट्रैक – सूट , खाने पीने का सामान , अगर कोई दवाई आप लेते हैं तो वो दवाई अपने साथ जरूर लाएँ|

. पहचान पत्र :- यात्रा शुरू करने से पहले अपने साथ अपना रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट का प्रिंटआउट  , अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड जरूर साथ में लाएँ ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके |

इन सब के अलावा सभी यात्रिओं को यह ध्यान रखना होता है के वो कूड़ा कहीं भी न फैलाएं , प्लास्टिक का प्रयोग करना पूरे तरीके से निषेध है इसके लिये आपको जुर्माना भी किया जा सकता है| यात्रिओं को यह भी सलाह दी जाती है की क्योंकि यह एक धार्मिक यात्रा है तो इसकी पवित्रता का भी पूरे तरह से ध्यान रखें | मणिमहेश यात्रा पूरी करने के बाद आप जिला चम्बा में स्थित और भी कई धार्मिक जगहों पर जा सकते हैं , जिनका वर्णन आर्टिकल के शुरू में किया गया है | आप सब की यात्रा शुभ और मंगलमय हो और सब जिला चम्बा की खूबसूरत यादों को अपने साथ ले जा सकें और आप सब पर भगवान् शिव कृपा करें  |

 

Exit mobile version