इंदौर मर्डर केस :- इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी धर्मपत्नी सोनम रघुवंशी के शादी इसी साल 11 मई को हुई थी| दोनों 20 मई को मेघालय घूमने गये थे| 23 मई से उन दोनों का कुछ भी पता नहीं चल रहा था | 2 जून 2025 के दिन एक गहरी खाई मैं राजा रघुवंशी के डेड बॉडी मिली , लेकिन सोनम का वहां भी कुछ पता नहीं चला | इसके बाद मेघालय पुलिस के द्वारा सोनम रघुवंशी के तलाश शुरू की गई| 7 दिन चली इस जांच में आखिरकार मेघालय पुलिस ने पर्दा उठा दिया है , meghalya पुलिस के D.G.P. आई नॉनरंग ने जानकारी देते हुई बतया के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी मर्डर केस में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है , तथा उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है|
सोनम के पिता द्वारा मीडिया में ये जानकारी दी गई के मेघालय पुलिस झूठ बोल कर अपने सर से केस को रफ्फा दफा करना चाहते है जबकि असलियत कुछ और ही है , उन्होंने आगे कहा के इस केस की C.B.I. जांच होनी चाहिये , तभी न्याय की उम्मीद की जा सकती है | उधर राजा रघुवंशी के भाई ने कहा के ये प्रेम प्रसंग के कारण की गई हत्या का मामला भी हो सकता है, और उन्होंने सोनम को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है |
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की ललितपुर से भी आकाश नाम की एक व्यक्ति को इस मर्डर के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है | इस केस को solve करने में मेघालय के एक टूर गाइड अल्बर्ट पड़े ने एहम भूमिका निभाई, शनिवार 7 मई को पुलिस को दी गई जानकारी में अल्बर्ट पड़े ने बतया के 23 मई को उन्होंने राजा रघुवंशी और सोनम को उनके 3 और दोस्तों के साथ जाते हुई देखा था , पुलिस के लिये ये जानकरी अहम साबित हुई |
आगे अल्बर्ट पड़े के द्वारा पुलिस क बताया गया के उन्होंने 22 मई को राजा और सोनम को नोंगरीअत घुमाने के लिये ऑफर किया था लेकिन उन दोनों ने उनके इस ऑफर को मना कर दिया था और वे एक अन्य गाइड bha wansai के साथ ट्रिप पर गये थे , आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वो सभी लोग आपस में हिंदी में बात कर रहे थे , और क्योंकि अल्बर्ट को सिर्फ इंग्लिश और खासी भाषा ही आती है इसलिए वे कुछ समझ नहीं पाए |
मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने ही उन तीन लोगों को अपने पति के हत्या करने के लिये बोला था , हालाँकि सोनम के पिता ने पुलिस के इस थ्योरी को पूरी तरह से मनगढ़ंत बताते हुऐ इस केस की C.B.I. के द्वारा जांच करवाने के मांग राखी है | इस केस में सच क्या क्या है ये तो आने वाला समय ही बताएगा , लेकिन आज के युग में किसी पर भी भरोसा करना बहुत महंगा साबित हो सकता है , ये जरूर काम की बात है |