जून 2025 में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित की जाने वाली हैं | यदि आप तैयारी कर रहे हैं , तो यह लेख आपके लिये उपयोगी हो सकता है| इस लेख में हम जून 2025 में और इसके आगे की महीनो में होने वाली परीक्षाओं की बारे में जानकारी प्रदान करेंगे |
प्रमुख सरकारी परीक्षाएँ :-
- AIIMS पैरामेडिकल exam :- अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान (AIIMS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर पैरामेडिकल परीक्षा 2025 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है | वेबसाइट पर उब्लब्ध जानकारी की अनुसार यह परीक्षा 28 जून 2025 को आयोजित की जाएगी | aiims नई दिल्ली विभिन्न पाठ्यक्रमों की लिये यह पैरामेडिकल परीक्षा आयोजित करेगा |
इस एग्जाम की लिये जरूरी नोटिफिकेशन्स का विवरण :-
AIIMS पैरामेडिकल रजिस्ट्रेशन डेट :- 8 अप्रैल 2025
Registration की आखिरी तारीख :- 7 मई 2025
Final पंजीकरण की लिये कोड जनरेशन :- 17 अप्रैल 2025
Final रजिस्ट्रेशन :- 15 मई 2025
Admit कार्ड डाउनलोड :- 20 मई 2025
Exam डेट :- 28 जून 2025
Result:- 4 जुलाई 2025 (संभावित )
इस परीक्षा के संधर्व में पूछे गए कुछ जरूरी प्रश्न :-
प्रश्न 1 :- पैरामेडिकल एग्जाम किस तरह का एग्जाम है ?
उत्तर :- akhil भारतीय अनुसंधान संस्थान द्वारा यह एग्जाम आयोजित करवाया जाता है , इस एग्जाम के माध्यम से उत्तीर्ण हुए छात्रों को अलग अलग कोर्सेज जैसे की
. डिप्लोमा इन मेडिकल labrotary टेक्नोलॉजी (DMLT) :- यह 2 साल का डिप्लोमा CORUSE है , जिसमे छात्र मेडिकल लैब्स से संबंधित अलग अलग स्किल्स सीखते हैं, DMLT ग्रेजुएट्स हॉस्पिटल्स में , diagnostic सेंटर्स में और वेरियस रिसर्च इंस्टीटूट्स में काम कर सकते हैं |
. मेडिकल xray तकनीशियन में डिप्लोमा (DRIT):- यह पैरामेडिकल कोर्स x-ray ,ct स्कैन, mri ,or अन्य रेडियोलॉजिकल तकनीकों की बारे में सिखाता है | यह कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है |
. Operation थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (DOTT):- यह कोर्स में छात्रों को ऑपरेटिंग रूम में surgeons के साथ काम करने की बारे में सिखाता है | इस कोर्स में ऑपरेटिंग रूम में पेशेंट केयर के बारे में सिखाया जाता है |
. ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा (OPTOMETRY):- OPTOMETRY में डिप्लोमा छात्रों को आँखों के क्षेत्र में देखभाल करने के लिये आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है| यह आम तौर पर 2 साल का होता है |
इसके अलावा और भी कई कोर्सेस होते है जो के छात्र चॉइस ले अनुसार ले सकते हैं |
प्रश्न 2 :- पैरामेडिकल एग्जाम देने के लिये जरूरी योग्यता क्या होती है ?
उत्तर :- पैरामेडिकल क्षेत्र में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा के लिये आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंको के साथ साइंस स्ट्रीम में पास होना जरूरी है|
प्रश्न 3 :- क्या पैरामेडिकल कोर्सेज करने के लिये NEET का एग्जाम जरूरी है ? उत्तर :- नहीं ,NEET का एग्जाम पैरामेडिकल कोर्सेज के लिये जरूरी नहीं होता है, हालाँकि नीट मेडिकल और dental कोर्सेज के लिये जरूरी होता है, लेकिन कई पैरामेडिकल कोर्सेज जैसे की रेडियोलोजी ,lab टेक्नोलॉजी ,physiotherapy, नीट के एग्जाम के बिना भी किये जा सकते हैं।
प्रश्न 4:- सबसे बेहतर पैरामेडिकल कोर्स कौन सा होता है ?
उत्तर :- यह व्यक्तिगत चॉइस पर depend करता है , हालाँकि कुछ पैरामेडिकल कोर्सेज अपने हाई डिमांड के वजह से काफी सुर्खिओं मैं रहते हैं जैसे की . बैचलर इन फिजियोथेरेपी (BPT) , B.sc इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT), B.sc इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (OTT), B.sc इन रेडियोलोजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी , डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT), Bachelor इन ऑप्टोमेर्टी (B. Optom), B.sc नर्सिंग , inke अलावा भी कुछ और कोर्सेज हैं जो की डिमांड में रहते हैं जैसे की B.sc इन anaesthesia thechnology , इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी (EMT) , ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT) |
2 . ssc CGL (Staff सिलेक्शन commission’s combined ग्रेजुएट लेवल exam):- यह एग्जाम भारत सरकार के अलग अलग मिनिस्ट्रीस और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप c कर्मचारिओं के भर्ती के लिये किया जाता है | 2025 में जून के month में इसके नोटिफिकेशन आने के उम्मीद है | इसके नोटिफिकेशन की लिये आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एग्जाम के लिये जरूरी नोटिफिकेशन का विवरण :-
फिलिंग ऑफ़ एप्लीकेशन स्टार्टस :- 9 जून 2025
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख :- 4 जुलाई 2025
एक्सपेक्टेड vacancies :- 10000 टियर 1 एग्जाम की संभावित तारीख :- 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025
3 . IBPS RRb (Regional रूरल bank) :- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जारी केलिन्डर की अनुसार विभिन श्रेणिओं में आने वाली vacancies का विवरण रजिस्ट्रेशन एक्सपेक्टेड :- june 2025 prelims एग्जाम फॉर अफसर स्केल 1 :- 27 जुलाई से लेकर 3 अगस्त 2025 तक prelims एग्जाम फॉर ऑफिस असिस्टेंट्स :- 30 अगस्त से लेकर 7 सितम्बर 2025 तक main एग्जाम फॉर अफसर स्केल 1,2,3 :- 13 सितम्बर 2025 main एग्जाम फॉर ऑफिस असिस्टेंट :- 9 नवंबर 2025
IBPS CLERK :-
प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख :- 6,7 ,13 ,14 दिसंबर 2025
mains एग्जाम की तारीख :- 1 february 2026
IBPS SO :-
prelims एग्जाम की तारीख :- 22 -23 november 2025
mains एग्जाम की तारीख :- 4 january 2026
इन सब एग्जाम के अलावा भी 2025 में बहुत से एग्जाम होने वाले हैं , जैसे जैसे सरकार की द्वारा नोटिफिकेशन्स जारी की जाएंगी, हम आपको जानकारी देते रहेंगे |
Useful information