Air Bag :- एक सुरक्षा upkaran जो एक्सीडेंट की स्थिति में cushioning prabhaav pradaan करता है ताकि पेसेन्जर्स सुरक्षित reh सकें | आपकी गाडी में 6 एयर बैग्स होने से सुरक्षा का स्तर काफी ज्यादा रहता है | एयर बैग्स नाइट्रोजन(N2) गैस की वजह से फूलते हैं, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में एक इलेक्ट्रिकल सिग्नल सोडियम AZIDE (NaN3) नाम की केमिकल को ignite करता है, जिसकी वजह से वो decompose होता hai और नाइट्रोजन गैस रिलीज़ होती है |
2
ESC (electronic स्टेबिलिटी control)/ ESP(electronic स्टेबिलिटी program) :- यह टेक्नोलॉजी cars की स्टेबिलिटी को बढ़ाती है , और loss ऑफ़ कण्ट्रोल ओवर कार की सिचुएशन को काफी हद्द तक कम कर देती है,suraksha की दृष्टि से ये एक बहुत हे महत्वपुर्ण फीचर है , जो की आपके गाडी में होना ही chaheyae| yeh टेक्नोलॉजी अलग अलग wheels पर ऑटोमेटिकली breaks अप्लाई करती है, तथा कई बार इंजन की पावर को कम करके ट्रैक्शन को बनाए रखने में हेल्प करती है, इससे स्किड्डिंग की पॉसिबिल्टी कम हो जाती है ,kai बार अचानक से किये गए menuviours में भी गाडी को स्टेबिलिटी प्रदान करती hai|
3 T.P.M.S.(Tire प्रेशर मॉनिटरिंग system):- yeh सिस्टम टायर प्रेशर को मॉनिटर करके ड्राइवर को अलर्ट करता है की टायर प्रेशर सेफ्टी लेवल से कम है ,lagataar कम प्रेशर पे टायर को चलने से गाडी की फ्यूल efficiency पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा वो कम हो जाती है ,tire के कम प्रेशर पर लगातार चलने से टायर में wear एंड tear loss काफी ज्यादा हो जाती हैं, तथा टायर की फटने का भी डर बना रहता hai|
4 CRUISE कण्ट्रोल :- यह सिस्टम गाडी की स्पीड को constantly मेन्टेन करता है, तथा driver के बार बार accelrator को कण्ट्रोल करने के एफर्ट को भी काफी हद तक कम कर देता hai|
5 STEERING ADJUSTMENT:- स्टीयरिंग की हाइट और डिस्टेंस को अपने मन मुताबिक़ एडजस्ट किया जा सके ताकि आप कम्फर्टेबली लॉन्ग ड्राइव्स को enjoy कर सकें |
6 climate कण्ट्रोल AC :- कार के केबिन के टेम्परेचर और प्रेशर को ऑटोमेटिकली कण्ट्रोल करने की लिये इस सिस्टम की आवश्यकता रहते है ताकि सफर आरामदायक हो सके |
7 REAR DEFROGGER AND WIPER:- ठंड के मौसम मे या फिर बारिश के मौसम में अपने गाडी की पिछले खिड़की से धुंद,बर्फ,ya फिर कोहरा हटाने की लिये ये जरूरी है ताकि विज़न क्लियर हो सके |rear डेफ्रागेर शीशे को गर्म करते हैं तथा वाइपर इससे साफ़ करके काम करते हैं |
8 ELECTROCHROMIC IRVM :- इंटीरियर रियर व्यू MIRROR , सुरक्षा को dhyaan मैं rakhte हुए गाडी में yeh feature bahot jaroore होता है ,isse ड्राइवर piche से आने वाली gadeyon पर nazar rakh skta है, ऑटो डिम्मिंग irvm’s अपनी रिफ्लेक्टिव प्रॉपर्टीज के वजह से सामने से आते हुई गाड़ियों के हेडलाइट के chamk को भी कम कर देते हैं, जिससे सड़क पैर ड्राइवर का विज़न रात में भी क्लियर रहता hai|
9 REAR PARKING CAMERA:- यह फीचर कार को बैक करने मैं हेल्प करता है,jab कार को बैक करते हैं तब यह सेंसर कार से पीछे अगर कोई ऑब्जेक्ट है तो उससे कार के दूरी को बताता है , jab gaadi को रिवर्स करने की प्रक्रिया खत्म हो जाती है तो ये सेंसर अपने आप बंद हो जाता है , कई कार्स मैं इसे manually बंद करने का ऑप्शन भी दिया जाता hai|
10 ALL THREE REAR अडजस्टेबले हेड रेस्ट :- कार के पीछे के सीटों मैं अडजस्टेबले हेडरेस्ट का MAIN काम किसी दुर्घटना के स्थिति में व्हिप्लैश को रोकना होता है,YEH गर्दन को किसी भी प्रकार के चोटों से बचाने में हेल्प करते हैं, और गंभीर चोटों के जोखिम को भी कम करते HAIN|
इनके अलावा कुछ फीचर्स ऐसे भी होते हैं, जिनके रियल लाइफ मैं उतने इम्पोर्टेंस नहीं होती है, lekin कार कम्पनीज उन features की मार्केटिंग इस प्रकार से करते हैं की कस्टमर्स को वो ज्यादा attractive लगे , और उनके डिमांड जयदा हो सके, जैसे की sunroof , leather seats , mood/ambient लाइटनिंग,connected कार टेक,key less एंट्री,ventilated सीट्स,auto हेड लैम्प्स,head-up डिस्प्ले।