samachaartime.com

धमाकेदार तुलना : vivo v 60 बनाम Redmi note 14 SE ,कौन सा है बेहतर स्मार्टफोन?

डिजिटल डेस्क ( नई दिल्ली ):-

published by :- अश्वनी चौहान

स्मार्टफोन मार्किट में 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही है, और vivo v 60 और Redmi note 14 SE  ने यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है|  Vivo v 50 को फ़रबरी 2025 में भारतीय बाजार में उतारकर तहलका मचाने वाली कंपनी vivo इसी फ़ोन का और बेहतर वर्जन vivo v 60 लांच करने जा रही है| दोनों फ़ोन बेहतरीन फीचर्स , दमदार परफॉरमेंस , ओर आकर्षक डिज़ाइन के साथ आते हैं | अगर आप सोच रहे हैं की इन दोनों में से कौन सा फ़ोन आपके लिये पर्फेक्ट रहेगा तो ये तुलना गाइड आपके लिये है |

. डिज़ाइन और डिस्प्ले – प्रीमियम लुक्स की साथ शानदार विज़ुअल्स :-

vivo v 60 एक प्रीमियम गिलास बैक डिज़ाइन और कवर्ड डिस्प्ले के साथ आता है , जो इसे बेहद स्टाइलिश बनाता है| वहीँ REDMI note 14 se अपने मैट फिनिश और स्लीक लुक के कारण यूज़र्स को पसंद आएगा |

. vivo  v 60  – 6.7 इंच amoled , 120 hz रिफ्रेश रेट 

. REDMI Note 14 se  – 6.6 इंच अमोलेड , 120 hz  रिफ्रेश रेट 

दोनों ही फ़ोन बेहतरीन विज़ुअल्स और स्मूथ टच रिस्पांस देते हैं , लेकिन vivo  v 60 की डिस्प्ले क्वालिटी ज्यादा रिच लगती है |

. परफॉरमेंस और प्रोसेसिंग पावर – स्पीड में कौन आगे ?

. vivo v 60 – Qualcomm  snapdragon  8 gen 3 प्रोसेसर

. REDMI Note 14 se – mediatek dimensity  8300 अल्ट्रा प्रोसेसर

 

दोनों प्रोसेसर हाई एंड हैं और गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक बेहतरीन परफॉरमेंस देते हैं | अगर आप हैवी गेमिंग और प्रोफेसनल यूज़ के लिये फ़ोन चाहते हैं तो vivo v 60 थोड़ा आगे निकल जाता है |

. कैमरा – फोटोग्राफी लवर्स की लिये बेस्ट कौन ? 

. vivo v 60 – 50 MP+50 MP+12 MP  ट्रिपल कैमरा , 32 MP  सेल्फी कैमरा

. REDMI Note 14 Se  –  200MP+ 8 MP+ 2MP ट्रिपल  कैमरा ,16 MP  सेल्फी कैमरा

अगर आप अल्ट्रा हाई रेसोलुशन फोटोज चाहते हैं तो redmi  note  14 se  का 200 MP  कैमरा आपके लिये परफेक्ट है | वहीँ vivo v 60 का कैमरा लो लाइट और पोर्ट्रेट शॉर्ट्स में शानदार परफॉरमेंस करता है |

. कीमत – वैल्यू फॉर मनी कौन है ?

. vivo v 60 – 44,999 ( अपेक्षित  )

. Redmi  note  14 SE  – 28, 999 ( अपेक्षित )

अगर आपका बजट लिमिटेड है तो Redmi Note 14 SE  एक वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है |

. तुलना टेबल :- 

FEATURE VIVO V 60 REDMI NOTE 14 SE
DISPLAY 6.7 inch , Amoled, 120 hz 6.6 inch , Amoled, 120 hz
PROCESSOR Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Dimensity 8300 ultra
CAMERA 50MP + 50MP + 12MP 200MP+ 8MP + 2 MP
SELFI CAMERA 32MP 16MP
BATTERY 5000mah , 80 w 5200 mah , 90 w
COST (EXPECTED) 44,999 (expected) 28,999 (expected)

 

Exit mobile version